ABDUS SAMAD URDU GIRLS HIGH SCHOOL
बिहार माध्यमिक शिक्षा कार्यालय बुधमार्ग पटना
विषय : विद्यालय कोड आवंटन के संबंध में:-
महासय,
उपर्युक्त विषय के संबंध में अधिसूचना संख्या-237 दिनांक 25.05.2011(बिहार अधिनियम-8-2011) द्वारा अधिसूचित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(संसोधन) अधिनियम -2011 के क्रम में निदेशक (मा.शि.) बिहार माध्यमिक शिक्षा कार्यालय पटना दवारा उपलब्ध कराये गये स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालय की सूची और जिला शिक्षा पदाधिकारी दवारा प्रतिहस्ताक्षरित विहित पत्र के आलोक में निम्नांकित स्थापना अनुमति प्राप्त विधालयो को उनके नाम के सामने विद्यालय कोड आवंटित किया गया है